कोरोना वायरस आउटब्रेक (Coronavirus Outbreak) के बाद देशभर के 80 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। अब घरेलू रूटों पर चलने वाली विमान कंपनियों की भी फ्लाइट्स बंद हो गई हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कोई भी घरेलू फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। 19 मार्च को ही सरकार ने सभी विमानन कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि 22 मार्च से कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भारत से उड़ान नहीं भरेगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन की वजह से ग्राउंडेड प्लेन्स की संख्या बढ़ने वाली है। विमान कंपनियों का संचालन बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में इजाफा नहीं होगा, कोई रूट नैविगेशन और लैंडिंग चार्ज नहीं वसूला जाएगा। हालांकि, इस दौरान लीज पर लिए गए विमानों का खर्च देना होगा।
भारत में Vistara Airlines ने कहा कि वो अपने क्षमता को कम कर रही है। इंडिगो ने 23 मार्च से अपनी घरेलू क्षमता में 25 फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब तक घरेलू रूट्स पर 40 फीसदी विमान खड़े कर दिए गए हैं। इनमें एअर इंडिया ने अपनी दो तिहाई क्षमता को कम किया है, जिसमें कुल 80 एयरक्रॉफ्ट्स हैं। GoAir ने 60 फीसदी विमानों को खड़ा कर दिया है। इस विमान कंपनी के बेड़े में कुल 54 एयरक्रॉफ्ट्स हैं, जिनमें 30 एयरक्राफ्ट ग्राउंडेड हैं। विस्तारा ने अपने 41 में से 20 एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर दिया है